जिंदगी
जियो तो जिंदगी और ना जियो तो कुछ भी नहीं,
मानो तो सब कुछ है एक पल में,
और ना मानो तो कुछ भी नहीं,
गिरना, उठना और फिर गिर कर सँभलना,
जिंदगी है वो जिसे हर पल है जीना,
ना मानो हार, ना हो कभी उदास,
हिम्मत और साहस से करते जाओ प्रयास,
कि मंज़िल अब और दूर नही,
चलतेे रहो सदा की जिंदगी कहती यही |