उम्मीद
उम्मीद
ये छोटी सी जिंदगी
जिसमे ख्वाहिशें हजा़र,
सपनो के पंख लिए,
पँछी बन मन उडे़ खुले गगन में,
ना होंसला ये छूटे,
ये आशा लिए दिल में,
सूरज की किरणें जैसे खिलती आसमान में,
एक नया सवेरा संग एक उम्मीद लिए,
जो कहता है हर पल,
ज़िन्दगी को ऐसे जियो कि
कि मुश्किल सफर भी हो जाए आसान,
चलते रहो इस कर्म पथ पर ऐसे,
कि देखकर तुम्हें उस खुदा को भी फक्र हो तुम पर।