दोस्त
दोस्त वो जो दिल से दोस्ती निभाये,
दोस्त वो जो हर मुश्किल में काम आए ,
दोस्त वो जो हमेशा हर दुःख,
हर सुख में एक ढाल बने,
दोस्त वो जो दूर रहे या पास,
एक उम्मीद की तरह हमेशा साथ रहे,
दोस्त वो जो दोस्ती की
हर कसौटी पर खरा उतरे,
दोस्त वो जो लडे़ भी, झगड़े भी,
गुस्सा भी हो और नाराज़ भी,
दोस्त वो जो जिंदगी के हर मोड़ पर,
अपने दोस्त को संग लेकर चले,
दोस्त वो जो किसी भी परिस्थिति में,
अपनी दोस्ती कायम रखे,
और एक दोस्त वो जो दोस्ती ऐसे निभाए,
कि दुनिया में अपनी दोस्ती की मिसाल दे पाए |
____