मंजिल
सूरज की किरणें,
और किरणों से बनती रोशनी,
रोशनी से होता प्रकाश,
प्रकाश से मिलता होंसला,
होंसले से बढ़ती हिम्मत,
हिम्मत से मिलता साहस,
और साहस से मिलता दृढ़ निश्चय,
दृढ़ निश्चय से मिलता कुछ करने का जज्बा,
और जज्बे से दिखती डगर,
जिस पर चलकर होती हासिल मंज़िल |