माँ बाप
वो शकसियत जो होते भगवान का रुप हैं,
जिनकी दुआअों से चलती यह जिंदगी है,
अपने बच्चों में जिनकी जान है बस्ती,
सदा उन्हें खुश देखने की ख़्वाहिश है रहती,
समय चाहे अच्छा हो या बुरा,
ना कभी छोड़ते वो साथ बच्चों का,
चाहे दूर हों या पास,
रहते दिलों में उनके सदा,
गर ना हों वो साथ,
ना हो ये जिंदगी का सफर पूरा |