एक पल की ये जिंदगी
एक पल की हैं ये जिंदगी,
हर घड़ी एक इम्तिहान है जिंदगी,
सतत प्रयास ही है इस सफ़र की अहम माँग,
जिसके बिना ना होती हासिल इस सफर की मंज़िल,
सुख और दुःख हैं इस सफ़र के दो अहम हिस्से,
ना होता ये सफर मिलने पर किसी एक से,
चलते रहो बिना रुके इस सफ़र पे सदा,
हौसले बुलंद और हार ना माने बिना,
डटे रहो, साहस रखो,और रखो एक आस सदा,
की जो भी हो हमेशा, इस सफर में थकना न सदा,
मुश्किल हों हालात फिर भी मुस्कराते रहो सदा,
मतलब है ये जीने का जिंदगी,
परिस्थितियों का सामना करते हुए,
सफ़ल होना ही है ये जिंदगी
___