सच्ची दोस्ती
रिश्तों में रिश्ते जिसमें एक रिश्ता दोस्ती,
जिससे होती आसान हर राह जिंदगी की,
हो चाहे कितने साल पुरानी,
या होती जैसे कुछ ही दिन पहले की,
पर होती एक अनमोल उपहार की तरह,
जो रहती साथ जिंदगी में सदा,
कोई कहता पुरानी दोस्ती अच्छी,
कोई कहे नई दोस्ती,
पर दोस्ती वो सच्ची जो ना पुरानी, ना नई,
चलती सदा जैसे बहता जल निरंतर प्रवाह सा,
जिसमें हो चाहे कैसी भी परिस्थिति,
निभाते दोस्ती को सदा,
वही एक दोस्ती ऐसी,
जो कहलाती सच्ची दोस्ती |
—