सपने
छोटी सी आँखों में बस्ते बड़े से सपने,
कभी खुले आसमान में,
बन पँछी उड़ान हैं भरते,
कभी छोटी छोटी खुशियों में
दिल की ख्वाइशों से बस्ते,
कभी कुछ नया करने का
हुनर हैं देते,
कभी हर हाल में,
डटे रहने का जज़्बा हैं देते,
कभी छोटे छोटे कदमों से,
लम्बी मंज़िल को तैंय हैं करते,
कभी जिंदगी को एक दिशा हैं देते,
बनकर लक्ष्य हमेशा साथ हैं चलते,
जिंदगी को एक नई तरह से जीने का,
हौसला हैं देते सपने |
___