Main Udne Lagi Hu
मैं उड़ने लगी हूँ के मेरे शब्दों को आवाज़ है
मैं उड़ने लगी हूँ के नई राह को आगाज़ है
मैं उड़ने लगी हूँ के सपनों को मिले अल्फाज़ हैं|
मैं उड़ने लगी हूँ के ऊमीदें बेहिसाब है
मैं उड़ने लगी हूँ के सतरंगी ख्वाब है
मैं उड़ने लगी हूँ के ये पल लाजवाब हैं|
मैं उड़ने लगी हूँ के वक़्त है ठेहरा
मैं उड़ने लगी हूँ के मुझपे है यादों का पेहरा
मैं उड़ने लगी हूँ के है असर गेहरा|
मैं उड़ने लगी हूँ के दिल में है कुछ एहसास है
मैं उड़ने लगी हूँ के जेसे छूटा कुछ खास है
मैं उड़ने लगी हूँ के कुछ पाने की प्यास है|
मैं उड़ने लगी हूँ के ये सफर है आखरी
मैं उड़ने लगी हूँ के हो रही है खलबली
मैं उड़ने लगी हूँ के अपने आशियाने को जा रही|